डीएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन, 16 से परिषदीय , 18 जून से खुल रहे हैं केंद्रीय विद्यालय
लखनऊ:- परिषदीय स्कूल और केंद्रीय विद्यालय इसी हफ्ते से खुल जाएंगे । उधर , शिक्षकों ने भीषण गर्मी में स्कूल खोले जाने को लेकर आपत्ति जताई है । इसे लेकर उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को डीएम सूर्य पाल गंगवार को ज्ञापन सौंपा । शिक्षक संघ के मंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम से मांग की गई है कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए जून स्कूल न खोले जाएं । यदि खोले भी जाएं तो इनका समय सुबह सात से 11 बजे किया जाए । परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से शुरू हुआ था । ये स्कूल 16 जून से खुल जाएंगे । इनका संचालन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होगा । केवी 18 जून से खुल जाएंगे । इनमें नौ मई से अवकाश शुरू हुआ था ।
केवी गोमतीनगर के प्रधानाचार्य डॉ . सीबीपी वर्मा ने बताया कि तय समय पर ही स्कूल खोलने की योजना है । मौसम नहीं बदला तो पूर्व की भांति तत्कालीन डीएम ने जो समय में बदलाव किया था उसे लागू किया जा सकता है । जिला प्रशासन के निर्देशों का भी इंतजार है । वहीं , अधिकतर निजी स्कूल जुलाई के प्रथम सप्ताह तक खुलने पर विचार कर रहे हैं ।