बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षकों ने वित्त व लेखाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा, दिनभर चला धरना-प्रदर्शन


वित्त व लेखाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

बीएसए कार्यालय के सामने दिनभर चला धरना-प्रदर्शन

जौनपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में वित्त व लेखाधिकारी के खिलाफ बुधवार को शिक्षको ने पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान धरना देते हुए प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए शिक्षको ने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कि वित्त व लेखाधिकारी यह लिखकर नहीं दे देते है कि 11 जनवरी तक खाते में वेतन क्यों नहीं आया। मौके पर पहुंचे बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षको से ज्ञापन लिया। बताया कि वित्त व लेखाधिकारी अवकाश पर है। आने के बाद वार्ता की जाएगी। शिक्षको ने कहा कि गुरुवार को पुनः समस्त शिक्षक धरना स्थल पर 11 बजे मौजूद रहेगे।

जानकारी के अनुसार सिकरारा विकास खंड में तैनात शिक्षक सुशील उपाध्याय ने संगठन के साथियों को बताया कि वह बुधवार की शाम वित्त व लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह से वेतन के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किए थे। लेकिन जिस तरह का जवाब उन्होंने दिया। उसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी। वित्त व लेखाधिकारी की कही गयी बात को जब सुशील उपाध्याय ने अक्षरश साथियों को बताया तो लोग आक्रोशित हो उठे। सुशील उपाध्याय ने कहा कि शासनादेश है कि प्रत्येक एक तारीख को वेतन भुगतान किया जाए।

अन्य शिक्षको ने मांग किया कि जिलाध्यक्ष और वित्त व लेखाधिकारी के मोबाइल वार्ता क्रम में उसकी क्लिप प्राप्त कर उसकी जांच कराई जाए। शिक्षकों के साथ वित्त एवं लेखा अधिकारी लगातार अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार कर रहे है। ऐसे अधिकारी का स्थानांतरण अन्य जनपद में किया जाए। शिक्षको के धरनास्थल पर पहुंचे बीएसए ने ज्ञापन लिया। इस दौरान अच्छेलाल चौधरी, मनीष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button