एडेड कॉलेजों के शिक्षकों की पदोन्नति 30 जून तक

प्रयागराज। प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी शनिवार को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि शिक्षकों के आवेदन नहीं करने के बावजूद यदि वे अर्ह हैं तो पदोन्नति दी जाएगी। शिक्षकों के प्रमोशन के लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष संयुक्त शिक्षा निदेशक कमेटी, राजकीय इंटर कॉलेज के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य सदस्य और संबंधित डीआईओएस सदस्य सचिव होंगे। सरकार की ओर से 100 दिनों में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर शतप्रतिशत प्रोन्नति करने का संकल्प लिया गया है।

ऐसे में निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। संस्था प्रबंधकों को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नियमावली 1988 के आधार पर परिष्ठता सूची तैयार करनी है। सूची के साथ अभिलेख 24 मई तक डीआईओएस को भेजना है। डीआईओएस 31 मई तक संयुक्त शिक्षा निदेशक को सूची भेजेंगे। समिति की संस्तुति के बाद चयनित अभ्यर्थियों का पैनल 15 जून तक जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रबंधक को भेजा जाएगा। डीआईओएस यह पैनल 22 जून तक स्कूल को भेजेंगे और प्रबंधतंत्र 30 जून तक नियुक्ति का आदेश जारी करेंगे।


Leave a Reply