शिक्षकों की प्रोन्नति की फाइलों का हो निस्तारण

शिक्षकों की प्रोन्नति की फाइलों का हो निस्तारण
Prerna DBT App New Version 1.0.0.52 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
प्रयागराज। ईसीसी शिक्षक संघ की आम सभा की प्रो. थामस अब्राहम की अध्यक्षता गुरुवार को बैठक हुई। इसमें शिक्षकों ने प्रोन्नति की फाइलों का जल्द निस्तारण किया किए जाने की मांग की। कहा कि यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करने के बाध्य होंगे।

इस मामले को कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. अरुण एस मोजेज को अवगत कराया। सभी सदस्यों ने इस बात पर आक्रोश और आश्चर्य व्यक्त किया कि अस्सिटेंट प्रोफेसर के लेवल 10 से लेवल 11 के पदोन्नति की फाइल एक साल से और तीन सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर के एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रमोशन के लिए विषय विशेषज्ञों की अनुमति की फाइल छह महीने से इविवि में पड़ी हुई है। इस अवसर पर डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ. अभिनव लाल, प्रो. विवेक निगम, प्रो. केएल पांडेय, प्रो. शिखी सहाय, प्रो. शारदा सुंदरम, प्रो. विवेक भदोरिया, प्रो. अशोक पाठक, डॉ. अनिल शुक्ल, डॉ. प्रदीप प्रिया आदि मौजूद रहे।