Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों की प्रार्थना सभा में शिक्षकों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, प्रधानाध्यापक लेंगे सभी शिक्षकों का फोटो


परिषदीय बेसिक विद्यालयों की प्रार्थना सभा में शिक्षकों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, प्रधानाध्यापक लेंगे सभी शिक्षकों का फोटो

प्रार्थना के समय प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक / शिक्षिकायें अनिवार्य रूप से प्रार्थना सभा में उपस्थित रहेंगे / रहेंगी। प्रधानाध्यापक का यह दायित्व होगा कि उपस्थित सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं बच्चों सहित प्रार्थना स्थल का एक फोटोग्राफ प्रतिदिन लिया जाय तथा उक्त फोटोग्राफ सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना सभा समाप्त होने के उपरान्त तत्काल प्रेषित किया जाय एवं उक्त फोटोग्राफ को अपने टैबलेट में सुरक्षित रखा जाय।

कक्षा 1-8 तक छात्र-छात्राओं के सतत् व्यापक मूल्यांकन पर बल दिया जायेगा। शैक्षिक सत्र में कुल 04 बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जायेगा। 02 सत्रीय परीक्षायें क्रमशः अगस्त एवं दिसम्बर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर में एवं वार्षिक परीक्षा मार्च में आयोजित की जायेगी।


Exit mobile version