बदलाव: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक ‘मानव संपदा पोर्टल’ पर ऑनलाइन देंगे नोटिस का जवाब
सुल्तानपुर:-परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अब नोटिस का जवाब देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अथवा बीएसए दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा । मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट वेस्ट सर्विस टेल विकसित करने का निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने दिया है । टै विकसित हो जाने के बाद चयन वेतनमान , प्रोन्नत वेतनमान पोर्टल पर संशोधन एवं अपडेशन समेत नौ रिक्वेस्ट बेस्ट व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी ।
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान , अवकाश का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है । इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता में गति आई है । इसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट वेस्ट सर्विस टेव विकसित करने का निर्देश दिया है । एनआईसी से टैब विकसित हो जाने के बाद शिक्षकों को सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम धनराशि आहरण के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे ।
अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध होगी । चयन वेतनमान , प्रोन्नत वेतनमान के लिए भी ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से हो सकेगा इसके अलावा नवीन वेतन भुगतान , नोटिस का जवाब , मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन एवं अपडेशन , वेतन वैरिएशन में परिवर्तन व अधिष्ठान संबंधी अन्य मांगों का निस्तारण पोर्टल के माध्यम से करने की व्यवस्था मिलेगी।