Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पारस्परिक स्थानांतरण जिले के अंदर और बाहर दोनों के तीन चरण हैं


पारस्परिक स्थानांतरण जिले के अंदर और बाहर दोनों के तीन चरण हैं

➡️पहला रजिस्ट्रेशन
➡️दूसरा बीएसए के द्वारा सत्यापन
➡️तीसरा पेयर बनाना

अभी रजिस्ट्रेशन ही चल रहे हैं और इस बार के पत्र में पहली बार कोई डेट रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई

प्रदेश के अभी तक लगभग 2 से 3 जनपदों में सिर्फ फाइल जमा करने के लिए या अंतर्जनपदीय पारस्परिक के संबंध में कोई पत्र जारी हुआ था शेष किसी जनपद में नहीं

फाइल जमा होने के पश्चात जनपद में जिस प्रकार से अभी अंतर्जनपदीय के फार्म वेरीफाई किए गए थे पासवर्ड के द्वारा सेम उसी प्रकार से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पोर्टल से लॉगिन होकर सभी फार्म वेरीफाई किए जाएंगे

फार्म वेरीफाई होने के पश्चात पेयर बनाने वाला तीसरा प्रमुख स्टेप पूर्ण करना होगा जिसमें पारस्परिक स्थानांतरण के साथी एक-दूसरे का डिटेल भरते हुए फार्म को कंप्लीट करेंगे


Exit mobile version