Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण


नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

लखनऊ:-नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षिक सत्र 2022-23 में तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य यह समझना है कि यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटमीडिएट के बच्चों को कैसे शिक्षित किया जाए कि उनके लिए परीक्षा में पास होना आसान हो।


राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर में आयोजित इस वर्कशॉप के दौरान करीब 72 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, अब ये शिक्षक अपने-अपने कॉलेजों में भी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सयुंक्त शिक्षा निदेशक(रमसा) सांत्वना तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को शिक्षित किया जाना जरूरी है। कार्यशाला में डीआईओएस द्वितीय दिनेश सिंह राठौर ने भी सभी टीचर्स को रुचिपूर्वक इस कार्य को करने के टिप्स दिए।


Exit mobile version