एसडीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, मौजूद थे सिर्फ तीन बच्चे

बैरिया (बलिया):- ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद नंबर दो का औचक निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी अत्रेय मिश्र को सभी अध्यापक व शिक्षामित्र गायब मिले। 115 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष में केवल तीन छात्र विद्यालय में मौजूद थे। गांव के विनोद साहनी, हरेंद्र चौधरी व भोलानाथ राय ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बनाने व शिक्षकों के विद्यालय नहीं आने की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि हम लोग गरीब तबके के लोग हैं। शिक्षकों की इस लापरवाही से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।

विद्यालय में केवल दो रसोइया संध्या देवी व देवंती देवी मौजूद थीं। निरीक्षण की सूचना मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सदानंद सिंह विद्यालय पहुंचे। जब एसडीएम ने उनसे पूछा कि सात बजे से विद्यालय चलता है, 8.25 बजे तक आप कहां थे। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास कोई जवाब नहीं था। उपजिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को रजिस्टर में अनुपस्थित लगाकर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया। इस कार्रवाई से आस पास के शिक्षकों में भी खलबली मची है। विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका अंकिता पांडेय ने बताया कि अवकाश पर थी बावजूद इसके उपस्थित पंजिका में अनुपस्थित कर दिया गया है, जो नियम के विपरीत है।


Leave a Reply