परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित मिले शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के सुधार को परखने के लिए सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गोला क्षेत्र देवकली में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय धराकला में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने विद्यालयों में खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बीएसए को पत्र भेजा है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है।
सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि विकासखंड देवकली के प्राथमिक विद्यालय धरीकला का निरीक्षण किया। विद्यालय पर प्रधानाध्यापक देवमुनी राम अनुपस्थित मिले, जबकि दो सहायक अध्यापक व रसोइया उपस्थित रहे। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय धरीकला में एक सहायक अध्यापक अरूण कुमार यादव अनुपस्थित मिले। वहीं छात्रों को मीड डे के स्थान पर फल का वितरण कर छात्रों को घर भेज दिया गया था। इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करने के लिए बीएसए हेमंत राव को पत्र भेज दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान किसी भी कार्य से बाहर नहीं जा सकते है। निरीक्षण में ऐसे अध्यापकों के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि अनुपस्थित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी