लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के करीब चार लाख शिक्षकों को सितंबर महीने का वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा निदेशालय के प्रयास के बावजूद बुधवार को भी शासन से वेतन की की ग्रांट जारी नहीं हो सकी।

त्यौहार की सीजन में शिक्षकों को वेतन ना मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आमतौर पर परिषदीय शिक्षकों को हर महीने की एक तारीख तक वेतन का भुगतान हो जाता है। अक्तूबर माह में मिलने वाले वेतन के लिए शासन तक लेटलतीफी के चलते वेतन की ग्रांट मंजूर नहीं हो सकी है। लिहाजा 13 अक्तूबर तक शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। शासन से बुधवार शाम तक वेतन की ग्रांट जारी नहीं हुई थी।


Leave a Reply