स्कूल की दीवारों पर लिखा जाएगा शिक्षकों का विवरण

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे! 

प्रयागराज । अब परिषदीय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दीवारों पर शिक्षक का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा । इस बोर्ड में विद्यालय के सभी शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज होगा । इसके विद्यालय को पांच सौ रुपये का राशि अनुमन्य हुई है ।

इस बाबत प्रमुख सचिव की ओर से सभी बीएसए को पत्र भेजा गया है । इस बोर्ड में अध्यापक की फोटो , शैक्षिक योग्यता , प्रशिक्षण योग्यता , मानव संपदा आईडी व अन्य गतिविधियों का विवरण अंकित होगा । साथ ही विद्यालय में नियुक्ति और यदि पुरस्कार मिला है तो उसका विवरण दर्ज होगा । बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस बोर्ड को लगाने से शिक्षकों का गौरव बढ़ेगा । स्थानीय लोग भी शिक्षकों से परिचित रहेंगे । एक बोर्ड पर अधिकतम छह शिक्षकों का विवरण लिखा होगा । साथ इस बोर्ड को ऐसी जगह पर लगाना होगा , जहां से सबकी नजर पड़े ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply