Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

एक क्लिक पर शिक्षकों का डाटा, यूनिक आईडी जारी


एक क्लिक पर शिक्षकों का डाटा, यूनिक आईडी जारी

मानव संपदा एप पर शिक्षकों के पंजीकरण के बाद की गई व्यवस्था

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

अमेठी। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की कुंडली अब एक क्लिक पर मिल सकेगी। शासन ने सभी अध्यापकों की यूनिक आईडी जारी कर दी है। जिससे अब यूपी बोर्ड से जुड़े राजकीय व सहायता प्राप्त व वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों का ब्योरा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जिले के प्राथमिक स्कूल के 667 प्रधानाध्यापक, 2,206 सहायक अध्यापक, जूनियर स्कूल के 135 प्रधानाध्यापक, 941 सहायक अध्यापक, 1,526 शिक्षामित्र, 297 अनुदेशक, एडेड स्कूल के 99 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी, 117 अनुचर, 39 लिपिक व कार्यालय स्टाफ की यूनिक आईडी बनाई गई है।

डीआइओएस रीता सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के 36 राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत चार प्रधानाचार्य, 15 प्रधानाध्यापक, 37 प्रवक्ता, 132 सहायक अध्यापक, 25 लिपिक व 23 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का ब्योरा अपलोड कर यूनिक आईडी जारी हो चुकी है। 25 एडेड कॉलेज के पांच प्रधानाचार्य, तीन प्रधानाध्यापक, 74 प्रवक्ता, 265 सहायक अध्यापक, 44 लिपिक व 151 चतुर्थ श्रेणी कर्मी को भी शामिल किया गया है।

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम:

नई व्यवस्था के तहत यूनिक आइडी मानव संपदा एप पर डालते ही शिक्षकों का पूरा विवरण मिल जाएगा। इससे स्थानांतरण व दूसरे विद्यालयों में तैनाती के दौरान समस्या नहीं आएगी। शिक्षकों के सभी शैक्षिक अभिलेख किसी भी जनपद में ऑनलाइन देखे जा सकेंगे, जिससे फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।

मानव संपदा एप पर पंजीकृत सभी शिक्षकों को यूनीक आईडी जारी कर दी गई है। आईडी मिलने से शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी। इससे शिक्षकों के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। सभी का डाटा एक क्लिक पर देखा जा सकता है। – संजय कुमार तिवारी, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version