Promotion (पदोन्नति)Uncategorized

Promotion // जिले में बेसिक शिक्षकों को नए साल 2022 में मिल सकती है प्रमोशन की सौगात


#Promotion // जिले में बेसिक शिक्षकों को नए साल 2022 में मिल सकती है प्रमोशन की सौगात

सीतापुर:- परिषदीय शिक्षकों को नए साल 2022 में प्रमोशन की सौगात मिल सकती है। कारण यह है कि बीएसए ने सभी बीईओ से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची सूची मांगी है। इस सूची के बाद शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी अगर यह प्रमोशन हो जाते हैं तो यह शिक्षकों के लिए करीब 8 साल बाद मौका आएगा जब उनकी तरक्की होगी।

2014 के बाद से लटकी है प्रमोशन प्रक्रिया

जिले में वर्ष 2014 के बाद से प्रमोशन प्रक्रिया लटकी हुई है। शिक्षक संगठन बराबर प्रमोशन की मांग कर रहे हैं इससे जिले के करीब 3 हजार शिक्षकों में अब प्रमोशन की उम्मीद जग गई है।

जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक लंबे समय से प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक बनने का मौका मिलेगा। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अगर प्रमोशन लेना चाहते हैं तो उन्हें वहां पर सहायक अध्यापक बनाया जाएगा साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को प्रधानाध्यापक बनने का मौका रहेगा। यह शिक्षक कई बार धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देकर बीएसए से प्रमोशन की गुहार लगा रहे थे। इस पर बीएसए ने प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी बीईओ से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी है। एक सूची के बाद ही शिक्षकों की वरिष्ठता तय हो सकेगी। उसके बाद ही उनका प्रमोशन होगा उम्मीद है कि अगले साल यानी साल 2022 में शिक्षकों को प्रमोशन मिल सकेगा। इससे जिले के करीब 3000 से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे।

सूची में इन बातों का बीईओ रखेंगे ध्यान

अगर कोई शिक्षक लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है तो बीईओ पर उस पर हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही का विवरण दर्ज करेंगे। अगर कोई पिछड़े विकास खंड में कब से तैनात है उसका भी उल्लेख करेंगे प्रथम नियुक्ति का सही तरीके से अंकन करेंगे। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका से सभी जानकारी मिलान करने के बाद ही सूची तैयार करेंगे दिव्यांग का भी उल्लेख करेंगे।

जल्द प्रक्रिया की बढ़ी उम्मीद

सभी बीईओ से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई है। इस सूची के बाद ही प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।-अजीत कुमार बीएसए

“शिक्षकों की लंबे समय से पदोन्नति प्रक्रिया अवरुद्ध है। पदोन्नति को लेकर संगठन की ओर से कई बार बीएसए व उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। इस बार संगठन की मांग पर बीईओ से जेष्ठता सूची मांगी गई है। इससे उम्मीद है कि जल्द प्रमोशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”- मनीष पांडेय प्रदेश प्रवक्ता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button