शिक्षकों ने प्राथमिक स्कलों में 09 मार्च को अवकाश मांगा, शिक्षक नेताओं ने डीएम, एडी बेसिक, बीएसए को दिया पत्र

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

शिक्षकों ने प्राथमिक स्कलों में नौ मार्च को अवकाश मांगा

शिक्षक नेताओं ने डीएम, एडी बेसिक, बीएसए को दिया पत्र

लखनऊ। शिक्षक नेताओं ने डीएम से होली के अगले दिन नौ मार्च को प्राथमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किये जाने का आग्रह किया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष नेता लल्ली सिंह, कोषाध्यक्ष निशा सिंह एवं जिला मंत्री दिवाकर शुक्ला ने डीएम, एडी बेसिक और बीएसए को इस सम्बंध में पत्र दिया है।

शिक्षक नेता विनय सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षक विभाग के अवकाश तालिका में सात व आठ मार्च को होली का अवकाश है। नेताओं का कहना है कि बहुत से शिक्षक लखनऊ के अलावा बाहर के जिलों के हैं। होली पर सभी अपने- अपने घर जाएंगे। आठ मार्च को रंग खेला जाएगा। नौ मार्च को स्कूल खुले हैं। ऐसे में आठ को शिक्षकों का लौटना काफी मुश्किल है। लल्ली सिंह का कहना है कि इससे पहले होली पर तीन दिन का अवकाश रहता था, लेकिन इस बार सिर्फ दो दिन का अवकाश है। शिक्षक नेताओं ने डीएम से होली पर तीन दिन का अवकाश किये जाने की मांग की है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version