मतदान खत्म, अब शिक्षकों को तबादले का है इंतजार
बस्ती,परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले गर्मी व सर्दियों की छुट्टी में होंगे। यह व्यवस्था मुख्यालय स्तर से बनी है। अब जबकि लोकसभा चुनाव का मतदान जिले में समाप्त हो चुका है। साथ चार जून को मतगणना के बाद छह जून को आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अब शिक्षकों को पारस्पारिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने की आस है। जिले में पिछले साल ही आवेदन कर चुके लगभग 45 शिक्षकों बड़ी बेसब्री से इस प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
साथ ही आचार संहिता समाप्त होने के बाद नियुक्ति पत्र पा चुके 44 सहायक अध्यापकों की स्कूलों में तैनाती की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।गर्मी की छुट्टी शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी तक पोर्टल नहीं खोला गया है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि पोर्टल जल्द खोला जाना चाहिए। पोर्टल पर शिक्षकों को अपना विवरण भरने, उसके बाद आपस में तालमेल बनाने, फिर सहमति बनाने में सुविधा होगी। साथ ही विभाग को ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक सत्यापन करने की प्रक्रिया में समय भी लगेगा। शिक्षक नेता बालकृष्ण ओझा ने शासनादेश के अनुसार शिक्षक व शिक्षिकाओं के पारस्परिक स्थानांतरण निर्धारित समयावधि में कराए जाने की मांग की है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat