Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

फर्जी अभिलेख पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त


फर्जी अभिलेख पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

बीएसए ने आरोपी शिक्षक से वेतन वसूली का दिया आदेश

एक शिक्षक का प्रमाणपत्र संदिग्ध मिला स्पष्टीकरण तलब

ज्ञानपुर। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला अभी भी जारी है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने फर्जी दस्तावेज के सहारे वर्ष 2009 से नौकरी कर रहे शिक्षक को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया अभोली ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक खिलाफ कुछ माह पूर्व शिकायत की गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने एसआईटी से जांच रिपोर्ट मंगाकर खंड शिक्षा अधिकारी अभोली वेद प्रकाश यादव से जांच कराई। जांच में संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय से लगाया हाईस्कूल यानी पूर्व विद्यालय भौथर में 2009 से तैनात मध्यमा और इंटरमीडिएट उत्तर शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव के मध्यमा का मार्कशीट फर्जी निकला।

बर्खास्त

बीएसए ने शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव निवासी जौनपुर को बर्खास्त करते हुए वेतन वसूली का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि सुरियावां ब्लॉक के एक शिक्षक का भी मार्कशीट संदिग्ध मिला है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आख्या आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि पिछले दो साल में फर्जी अभिलेख मिलने पर छह शिक्षकों की सेवा समाप्त हो चुकी है।


Exit mobile version