बेसिक शिक्षा: दिलचस्प तरीके से सीखेंगे अंग्रेजी बोलना , हर शिक्षक के अंग्रेजी में नापी जाएगी दक्षता

लखनऊ । फर्राटे से अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे … प्रयोग कई बार हुआ लेकिन ऐसा हो नहीं पाया । सरकारी स्कूल के शिक्षकों को कराया गया स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स … लेकिन कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन अब बेसिक शिक्षा विभाग एक ऐसी कार्ययोजना बना रहा है , जिसमें चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की अंग्रेजी बोलने में दिलचस्पी बढ़ाते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

इसका तकनीकी फ्रेमवर्क भी बनेगा जिससे हर शिक्षक की अंग्रेजी में दक्षता भी नापी जाएगी । इसके लिए विभाग निजी एजेंसियों की मदद लेगा । ये एजेंसी कंटेंट के साथ तकनीक को भी जोड़ेगी । पहले जूनियर स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । अगले सत्र में प्राइमरी के शिक्षकों और इसके बाद के शैक्षिक सत्र में छात्र – छात्राओं को स्मार्ट क्लास की मदद से अंग्रेजी सिखाई जाएगी । निपुण सूची में अंग्रेजी भी जोड़ी जाएगी और इसका असेसमेंट भी ऑनलाइन होगा । इसमें नौ मॉड्यूल होंगे और यह छह महीने चलेगा ।

ऑडियो-विजुअल और संवादात्मक होंगे सेशन:

तकनीकी फ्रेमवर्क में ऐसे संवादात्मक क्रियाएं जोड़ी जाएंगी कि शिक्षकों को इसमें दिलचस्पी जगे । तकनीक के माध्यम से पहले उसकी दक्षता नापी जाएगी और फिर उसे उसके हिसाब से कोर्स दिए जाएंगे । मसलन उसे व्याकरण आते हैं या शब्दावली मजबूत है तो उसे आगे के स्तर के मॉड्यूल दिए जाएंगे । इस कोर्स में ऑडियो – विजुअल और इंटरैक्टिव सेशन होंगे ताकि उसकी रुचि बनी रहे । इसमें प्रैक्टिकल पर ज्यादा जोर होगा , न कि पढ़ कर जवाब देने पर इसमें काउंसिलर की व्यवस्था भी होगी । लर्निंग आउटकम की तरह इसके पोर्टल पर दिखेगा कि किस ब्लॉक के कितने शिक्षकों ने कोर्स को पूरा किया है ?


Leave a Reply