एक ही वर्ष हाईस्कूल-इंटर किया, बेसिक शिक्षिका बर्खास्त
मैनपुरी। विकासखंड किशनी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय नगला अहिर में तैनात एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षिका ने फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पायी थी। जिला चयन समिति की बैठक में सहमति बनी। जिसके बाद बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया।
शिक्षिका ने एक ही वर्ष में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। किशनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला अहिर में तैनात शिक्षिका सौरिख निवासी लक्ष्मी देवी ने वर्ष 2018 में नौकरी पायी थी। लक्ष्मी द्वारा एक ही वर्ष में दो जगह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने की शिकायत बीएसए से की गई थी। बीएसए ने दो खंड शिक्षाधिकारियों से जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। खंड शिक्षाधिकारियों की समिति ने शिक्षिका के अभिलेख फर्जी माने। कहा कि एक परीक्षार्थी एक ही साल में दो जगह से परीक्षा में कैसे शामिल हो सकता है। खंड शिक्षाधिकारियों की रिपोर्ट पर बीएसए कार्यालय में जिला चयन समिति की बैठक में बर्खास्तगी पर सहमति जताई गई।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat