Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूल में बच्चे को बंद कर चले गए घर, वेतन अवरुद्ध, आदेश जारी


स्कूल में बच्चे को बंद कर चले गए घर, वेतन अवरुद्ध ,आदेश जारी

सुखपुरा (बलिया):- शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्रावि सुखपरा नम्बर एक के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है । गुरुवार को एक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद कर शिक्षक घर चले गये । घंटो बाद भी जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने में जुट गये । इसी बीच आसपास खेल रहे युवकों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे युवकों ने ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला । प्रथदृष्टया दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी को सस्पेंड कर दिया गया है । इसी प्रकार विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक अफरोज आरा , प्रियंका यादव , शांति गौड़ , मीरा , बंदना सिंह , सुरेंद्र नाथ सिंह का अग्रिम वेतन वृद्धि पर अस्थाई रुप से रोक लगा दिया गया है ।

सुखपुरा गांव के बाबा के पोखरा निवासी रमेश राजभर का पुत्र आदित्य प्रावि सुखपुरा नम्बर एक में कक्षा एक का छात्र है । गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात वह घर से स्कूल पहुंचा । दोपहर में मिड – डे – मिल खाने के बाद दोबारा पढ़ाई हुई तथा दोपहर साढ़ 12 बजे बच्चों की छुट्टी हो गयी । डेढ़ बजे शिक्षक भी स्कूल के कमरों में ताला बंद कर घर चले गये


Exit mobile version