छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को स्कूल में घुसकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला:-

मछरेहटा:- सीतापुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक के द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने के बाद गुस्साए लोगों ने सोमवार को स्कूल में घुसकर हंगामा काटा। आक्रोशित लोगों ने पहले तो प्रधानाध्यापक को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर आरोपी को घसीटते हुए थाने तक ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान बीच-बचाव कर रही एक महिला शिक्षिका की भी पिटाई हो गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरा स्टाफ स्कूल में ताला जड़कर मौके से खिसक लिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है मछरेहटा कस्बे में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 की 11 साल की छात्रा बीते गुरुवार को स्कूल गई थी आरोप है कि इस दौरान प्रधानाध्यापक ने प्रवेश पंजिका पर नाम दर्ज करने के लिए उसे अपने ऑफिस में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।

सोमवार को छात्रा के परिजन करीब 25-30 अन्य लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और घटना पर आक्रोश जताते हुए प्रधानाध्यापक को पकड़कर पीटने लगे इस दौरान बीच-बचाव को पहुंची महिला शिक्षिका की भी पिटाई कर दी गई इसके बाद गुस्साए लोग आरोपी को स्कूल से घसीटते हुए थाने तक लेकर पहुंचे और प्रधानाध्यापक को पुलिस के हवाले कर दिया शिक्षक की पिटाई कर घसीटते हुए थाने ले जाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना को लेकर गई पुलिस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी आदि की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

तहरीर के आधार पर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा है। मामले की पूरी जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी फिलहाल आरोपी शिक्षक पुलिस की हिरासत में हैं।

-मुकेश वर्मा थानाध्यक्ष

विरोधियों की गंदी साजिश:-

घटना में नामजद वे आरोपी प्रधानाध्यापक में बताया कि छात्रा को बुलाकर उसका नाम पूछा गया था। इस पर वह रोने लगी। मैंने उसे सिर्फ चुप कराने का प्रयास किया 21 वर्ष से विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। मेरेविरोधियों ने मुझे भगाने के लिए इतनी गंदी साजिश रची है जाँच से सब कुछ सामने आ जाएगा।


Leave a Reply