शिक्षकों की जिद के आगे पदाधिकारियों ने बात मानी, 31 को होगा चुनाव, देखें समयसारिणी

प्रतापगढ़:-आखिरकार शिक्षकों की जिद के आगे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को घुटने टेकने पड़ गए। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर 10 वर्ष बाद पदाधिकारियों ने ब्लॉक इकाई मंगरौरा की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव कराने की घोषणा कर दी। हालांकि जिला व अन्य ब्लॉकों की कार्यकारिणी के चुनाव पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

तीन महीने पहले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला नेतृत्व की ओर से सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों को वार्षिक शुल्क जमा कराने का निर्देश दिया गया था। इसका विरोध करते हुए मंगरौरा ब्लॉक के पदाधिकारी चुनाव कराने की मांग करने लगे।

नतीजा जिला नेतृत्व ने चार पदाधिकारियों को संगठन से निकालकर नए पदाधिकारियों को नामित कर दिया। इससे नाराज मंगरौरा ब्लॉक के तीन सौ से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रांतीय नेतृत्व को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि 10 वर्ष से संघ के पदाधिकारियों का चुनाव नहीं कराया गया है। ऐसे में चुनाव कराना और नए पदाधिकारियों का चयन करना अनिवार्य है। शिक्षकों की इस समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसे संज्ञान में लेकर प्रांतीय नेतृत्व ने जिला नेतृत्व को फटकार लगाते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया। अब जिला नेतृत्व की ओर से 31 दिसंबर को मंगरौरा ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव कराने की घोषणा कर दी। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल की ओर से दी जानकारी में चुनाव स्थल प्राथमिक विद्यालय मधुपुर बताया गया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply