e-Pathashala 6.0

निपुण भारत के निम्नांकित तीन लक्ष्यो का 12 सप्ताह का गतिविधि कलेण्डर तैयार किया गया है, “चहक कार्यक्रम” का आयोजन अभिभावकों के साथ किया जाना है, Download करे गतिविधि कैलेंडर की PDF


मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, समस्त मण्डल/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद
कृपया ध्यान दें- शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2022-23 निपुण भारत के निम्नलिखित तीन लक्ष्यों-

Download, निपुण भारत 12 सप्ताहों के गतिविधि कैलेंडर की PDF

लक्ष्य 1 बच्चे अच्छा स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखें
लक्ष्य 2 बच्चों का सम्प्रेषण प्रभावी हो
लक्ष्य 3 बच्चे काम से जुड़े रहने वाले शिक्षार्थी बनें और अपने निकटतम परिवेश से जुड़े रहें, को रेखांकित करते हुए 12 सप्ताह का गतिविधि कलेण्डर तैयार किया गया है। जिसके आधार पर वर्ष 2022.23 में विद्यालय स्तर पर कक्षा 1 में उक्त का क्रियान्वयन किया जाना है।

Related Articles

स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम कक्षा 1 में संचालन हेतु दिशा निर्देश पत्र में संलग्न किये जा रहे हैं। गतिविधि कलेण्डर का संचालन संलग्न समय सारिणी के अनुसर 25 अप्रैल से किया जाना है। उक्त के पूर्व बच्चों के नामांकन को पूर्ण करने साथ निर्देशों में दिये गये चहक कार्यक्रम का आयोजन अभिभावकों के साथ किया जाना है।

अतः विस्तृत निर्देशों के अनुसाार निम्नांकित कार्यवाही समयबद्ध करना *सुनिश्चित करें-
1 *- चहक प्रथम चरण का आयोजन- अभिभावकों के साथ अभिमुखीकरण* कार्यक्रम।
2- गतिविधि कलेण्डर के सप्ताह की गतिविधियों का संचालन दी गयी समय सारिणी के अनुसार।
3- बच्चों की प्रगति का सतत आकलन दिये गये निर्देशों के क्रम में।
4- *उपलब्ध स्थानीय सामग्री से टीएलएम का निर्माण एवं रीडिंग कार्डस तैयार करना आदि।

  • उपरोक्तानुसार पत्र में दिये गये दिशा.निर्देशो के क्रम में अग्रिम कार्यवाही करने का कष्ट करें। आज्ञा से – महानिदेशक स्कूल, शिक्षा,उ0प्र0।

Download, निपुण भारत 12 सप्ताहों के गतिविधि कैलेंडर की PDF


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button