विद्यालय के कागजात यू-ट्यूब पर किए अपलोड, शिक्षिका निलंबित

अलीगढ़: प्राथमिक विद्यालय धौर्रामाफी विद्यालय के कागजात व रजिस्टर आदि की जवां की सहायक अध्यापिका अरसला इमरान वीडियो बनाकर शिक्षक के जरिए यू-ट्यूब पर को विद्यालय के कागजातों की फोटो व वीडियो अपलोड भी करवाया है। उपस्थिति पंजिका तैयार कर अन्य विद्यालय के शिक्षक को भेजने की फोटो व वीडियो बनाकर उसको इंटरनेट और कागजात को यू-ट्यूब पर अपलोड मीडिया पर उजागर करने का काम भी किया कराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया गया है।

वीडियो बनाने के उतावलेपन में है। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि रजिस्टर को क्षतिग्रस्त भी किया गया। बिना खंड शिक्षाधिकारी जवां की रिपोर्ट के अनुसार सही तथ्यों का परीक्षण किए छात्राओं को सहायक अध्यापिका स्टाफ की बिना अनुमति पीटने आदि के विरुद्ध सहायक अध्यापिका के उनकी फोटो खींचती थीं व वीडियो बनाती पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उनको थीं। अन्य विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद प्राथमिक विद्यालय शिकारगढ़ी विकास खंड अहमद को भेजती थीं। इसके अलावा जवां में संबद्ध किया गया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply