छठवीं की छात्राओं से छेड़छाड़ में शिक्षक निलंबित

प्रयागराज:- कक्षा छह की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने एवं गलत तरीके से गलत जगह छूने के आरोप में संविलयन विद्यालय आराकला सैदाबाद के सहायक अध्यापक अशोक कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया गया है। गांव के 20 लोगों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। अभिभावकों का कहना है कि कक्षा छह में पढ़ने वाली तीन छात्राओं को शिक्षक अशोक कुमार मौर्य गलत तरीके से छूते हैं और छेड़खानी करते हैं। रिपोर्ट पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आरोपी शिक्षक अशोक कुमार मौर्य को तत्काल प्रभावित से निलंबित करते हुए अनुशासनिक जांच बीईओ होलागढ़ लाल जी शर्मा को सौंपी है।

24 अप्रैल को भजी गई जांच रिपोर्ट में बीईओ ने बताया कि निर्वाचन कार्य में व्यस्त होने के कारण उन्होंने एआरपी गीता त्रिपाठी एवं कन्हैया लाल से रिपोर्ट मांगी थी। दोनों एआरपी ने 20 अप्रैल को विद्यालय में जाकर सभी शिक्षकों और बच्चियों का बयान (वीडियो के माध्यम ) से प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत किया। जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि अशोक कुमार मौर्य ने छात्राओं को पढ़ाते समय गलत तरीके से छुआ। साथ ही घटना की सूचना प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने समय से उपलब्ध न कराकर उदासीनता बरती। इसके पहले भी अशोक कुमार मौर्य एवं सहायक अध्यापिका पूनम गुप्ता के बीच विवाद हुआ था जिससे विद्यालय एवं विभाग की छवि धूमिल थीं।

विद्यालय का पूरा स्टाफ लापरवाह

एआरपी ने यह भी बताया कि विद्यालय के सभी स्टाफ सहायक अध्यापक अब्दुल अली, इन्द्रमणि बिन्द, रविशंकर शर्मा, इन्दु गौतम, भूमिका जायसवाल, सविता एक्का, कल्पना वर्मा, पूनम गुप्ता, शिक्षामित्र प्रभाकर सिंह व दीपा, अनुदेशक अजीत कुमार ने शिक्षक डायरी एवं शिक्षण योजना, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुसार प्रयोग नहीं किया जा रहा। निपुण लक्ष्य का मूल्याकन नहीं किया गया और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों के लिए 50 दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण नहीं किया गया। इससे साफ है कि स्कूल का कोई भी अध्यापक दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा है।


Leave a Reply