परिषदीय विद्यालय में छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक निलंबित

बीएसए से मिले परिजन, पहले ही दर्ज हो चुका है शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

प्रतापगढ़ । कक्षा चार के छात्र की डंडे से पिटाई करने वाले सहायक अध्यापक अशोक कुमार पांडेय को बीएसए ने निलंबित कर दिया । शुक्रवार को पीड़ित छात्र को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने अपनी पीड़ा बताई निलंबित शिक्षक को शिवगढ़ बीआरसी संबंद्ध कर दिया गया है ।

जिले के शिवगढ़ विकास खंड के कंपोजिट स्कूल रैनी खतखरिया में कक्षा चार के छात्र निशाकांत सरोज और अंश पटेल के बीच विवाद हुआ था । जानकारी होने पर पहुंचे शिक्षक अशोक कुमार पांडेय ने निशाकांत सरोज की बेरहमी से पिटाई की थी । परिजनों का आरोप कि शिक्षक ने भेदभाव में निशाकांत की पिटाई की थी । हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ रानीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

शुक्रवार को परिजन छात्र को लेकर बीएसए ऑफिस पहुंचे । आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए अपना दर्द बताया । उनकी बात सुनने के बाद बीएसए भूपेंद्र सिंह ने आरोपी शिक्षक अशोक कुमार पांडेय को निलंबित करते हुए बीआरसी शिवगढ़ से संबंद्ध कर दिया है । सदर के बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी है ।


Leave a Reply