बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालय में छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक निलंबित


परिषदीय विद्यालय में छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक निलंबित

बीएसए से मिले परिजन, पहले ही दर्ज हो चुका है शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

प्रतापगढ़ । कक्षा चार के छात्र की डंडे से पिटाई करने वाले सहायक अध्यापक अशोक कुमार पांडेय को बीएसए ने निलंबित कर दिया । शुक्रवार को पीड़ित छात्र को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने अपनी पीड़ा बताई निलंबित शिक्षक को शिवगढ़ बीआरसी संबंद्ध कर दिया गया है ।

जिले के शिवगढ़ विकास खंड के कंपोजिट स्कूल रैनी खतखरिया में कक्षा चार के छात्र निशाकांत सरोज और अंश पटेल के बीच विवाद हुआ था । जानकारी होने पर पहुंचे शिक्षक अशोक कुमार पांडेय ने निशाकांत सरोज की बेरहमी से पिटाई की थी । परिजनों का आरोप कि शिक्षक ने भेदभाव में निशाकांत की पिटाई की थी । हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ रानीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

शुक्रवार को परिजन छात्र को लेकर बीएसए ऑफिस पहुंचे । आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए अपना दर्द बताया । उनकी बात सुनने के बाद बीएसए भूपेंद्र सिंह ने आरोपी शिक्षक अशोक कुमार पांडेय को निलंबित करते हुए बीआरसी शिवगढ़ से संबंद्ध कर दिया है । सदर के बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button