Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षक-छात्र अनुपात का डाटा हो सार्वजनिक


शिक्षक-छात्र अनुपात का डाटा हो सार्वजनिक

प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे प्रशिक्षितों ने बृहस्पतिवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन दिया । प्रतियोगियों का दावा है कि उपसचिव ने बताया समस्त जिलों से हम शिक्षकों का आंकड़ा मंगा रहे है , सभी जिलों का आंकड़ा मिलते ही हम शासन को भेज देंगे । प्रशिक्षितों का कहना है कि शिक्षक : छात्र अनुपात के संबंध में अभी हाल में ही रिपोर्ट माँगी गयी थी । समस्त जनपदों का आंकड़ा परिषद को प्राप्त हो रहा है । उसे सार्वजनिक किया जाए । क्योंकि शिक्षक : छात्र अनुपात पर आगामी भर्ती निर्भर करती है । अत : शिक्षामित्रों के पदों को पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में न जोड़ा जाए । ताकि शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके । ज्ञापन देने वालों में राहुल , पंकज , रमाकांत , राकेश , अभिषेक , पवन , रविकांत , अमित आदि मौजूद रहे ।


Exit mobile version