Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Good News || प्राथमिक स्कूलों में 17000 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, चुनाव की अधिसूचना से पहले होगा भर्ती का ऐलान


लखनऊ:- विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग का बेसिक स्कूलों में 17000 पदों की भर्ती का ऐलान करेगा। शासन इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करने की तैयारियों में जुटा है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज को ही परीक्षा संस्था बनाया जा सकता है जो विज्ञापन घोषित करेगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने बीते 24 दिसम्बर को विज्ञप्ति जारी की थी उसमें कहा गया था कि 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में विसंगति को दूर किया जाएगा बेसिक शिक्षा परिषद बुधवार को ही 6800 अभ्यर्थियों की सूची अनंतिम रूप से जारी कर चुका है इसी विज्ञप्ति में 17000 पदों की नई भर्ती घोषित करने का भी उल्लेख रहा है। मंत्री ने कहा था कि 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने से रिक्त सीटों में सिर्फ 17000 सीटें ही बची हैं इन पदों के लिए नए विज्ञापन आएगा जिसमें सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे शासन इस भर्ती को जारी करने की तैयारी में जुटा है

शुक्रवार या शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी होने की उम्मीद है शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा संस्था विज्ञापन निर्गत करके ऑनलाइन आवेदन लेगी सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान विभिन्न विभागों में भर्तियां की प्रक्रिया चलती रहे उधर अभ्यर्थी कितने पदों से संतुष्ट नहीं है वह 4 साल में रिक्त हुए सहायक अध्यापकों के सभी पदों पर भर्ती चाहते हैं।


Exit mobile version