लखनऊ: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लागू करके नियुक्ति देने की मांग कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 23 नवम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे। इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग व अन्य सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे। यह जानकारी ओबीसी, एससी संगठन मोर्चा के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की बात रखते हुए संगठन के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी तय मानक पूरे करने के बाद भी अब तक हम लोगों की नियुक्ति नहीं हुई है। इनका यह भी कहना है कि 1 जून 2020 को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी चयन सूची में आरक्षण नियमों का सही तरीके से अनुपालन नहीं हुआ है, इसीलिए अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने राज्य व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत भी की थी। जिसकी सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा था कि शिक्षक भर्ती में अनियमितता के कारण ओबीसी वर्ग के 15 हजार अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। यह रिपोर्ट 29 अप्रैल 2021 को जारी हुई थी। इसे लागू करवाने के लिए अभ्यर्थी लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए अब अभ्यर्थी 23 नवम्बर को विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं। प्रेसवार्ता में अमरेन्द्र सिंह के साथ विजय यादव, गौतम कुमार, प्रेमसुमन व अवनीश मौजूद रहे।


Leave a Reply