बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा: जिले में अब शिक्षक समस्या समाधान दिवस


बेसिक शिक्षा: जिले में अब शिक्षक समस्या समाधान दिवस

ज्ञानपुर। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग (प्राथमिक व जूनियर) के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब इन्हें वेतन विसंगति, सेवाकाल के देयों के भुगतान आदि समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि संपूर्ण समाधान दिवस की तर्ज पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अलग-अलग तिथियों पर शिक्षक समस्या समाधान दिवस पर अपनी समस्याएं शेयर करेंगे। यह पहल जिला प्रशासन ने शिक्षकों की शिकायतों को देखते हुए की है।

डीएम गौरांग राठी और मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निपुण भारत अभियान को सफल बनाने की मुहिम में इस कड़ी को बढ़ाया गया है। ‘जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक शिक्षक अपनी समस्या को या तो अधिकारियों से कह नहीं पाते या बिचौलियों से कहते हैं, जिससे स्कूलों में पठन-पाठन भी प्रभावित होता है। जिसको देखते हुए अब ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक समस्या समाधान दिवस आयोजन की शुरूआत की जाएगी। इसमें शिक्षक खुद उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे।

एक रजिस्टर पर संबंधित शिक्षकों की शिकायतों के साथ ही नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। दोपहर तीन से पांच बजे तक इसका आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। छह मार्च को डीघ ब्लॉक से इसकी शुरूआत होगी। उसके बाद नौ मार्च को सुरियावां, 13 मार्च को औराई, 14 मार्च को अभोली, 15 मार्च को ज्ञानपुर, 16 मार्च को भदोही और 17 मार्च को नगरीय क्षेत्र में आयोजन होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button