Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षिका, बच्चों से मंगाती है सब्जियां, महिला अभिभावक ने विधायक से की शिकायत


शिक्षिका, बच्चों से मंगाती है सब्जियां, महिला अभिभावक ने विधायक से की शिकायत

बीकेटी:- कपासी गांव की महिला अभिभावक सुनीता ने विधायक अविनाश त्रिवेदी से सरकारी स्कूल की शिक्षिका द्वारा मारपीट की शिकायत की महिला का आरोप है कि शिक्षिका उनके बच्चों से कभी बथुआ तो कभी चने का साग लाने को कहती है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है।

जब महिला इसकी शिकायत करने स्कूल गई तो शिक्षिका ने उसके साथ मारपीट भी की। मामला बीकेटी तहसील का है। यहां किसान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कपासी गांव के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका कभी भी स्कूल समय से नहीं आती हैं। इतना ही नहीं यहां तैनात शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे सब्जियां मंगवाती रहती हैं। इसकी शिकायत करने के लिए अभिभावक बुधवार को सरकारी स्कूल गई तो वहां एक शिक्षिका ने उनसे मारपीट भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विधायक अभिनाश त्रिवेदी ने महिला की बात सुनने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी से मामले में जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version