Uncategorized

निन्दनीय कृत्य: शिक्षक ने छात्रा से किया छेड़छाड़, आरोपित शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित


निन्दनीय कृत्य: शिक्षक ने छात्रा से किया छेड़छाड़, कृत्य की पुष्टि के बाद आरोपित शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित

प्रतापगढ़: परिषदीय विद्यालय के कक्षा दो की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीएसए ने बीईओ से मामले की जांच कराई थी। जांच में आरोप सही पाए गए। निलंबित शिक्षक को गौरा बीआरसी से संबद्ध किया गया है।

कुंडा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में पढने वाली कक्षा दो की छात्रा के साथ सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सोनी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया था। मामले की शिकायत बीएसए से की गई। बीएसए ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए कुंडा बीईओ रतनलाल को तत्काल जांच कर आख्या देने को कहा। बीईओ स्कूल पहुंचे तो शिक्षक की हरकतें जानकर सन्न रह गए।

स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक अखिलेश आए दिन स्कूल में आपत्तिजनक हरकतें करता है। छात्रा व अभिभावकों से बात करने के बाद बीईओ ने आरोपित शिक्षक से भी पूछताछ की। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक पर लगाए गए आरोप जांच में सही पाए जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button