Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

कम नंबर मिलने पर शिक्षिका को बनाया बंधक


कम नंबर मिलने पर शिक्षिका को बनाया बंधक

वाराणसी:- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शिक्षकों और छात्रों के बीच तनाव का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। बुधवार को विधि संकाय में छात्रों ने कम नंबर देने का आरोप लगाकर शिक्षिका डॉ शिल्पी गुप्ता को क्लासरूम में बंद कर दिया। हालांकि चीफ प्रॉक्टर समेत अन्य शिक्षकों के पहुंचने पर हंगामा करने वाले छात्र भाग निकले।

एलएलबी और एलएलएम के छात्रों ने शिक्षिका पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर नंबर कम दिए हैं। कहासुनी के बाद उन्हें क्लासरूम में बंद कर दिया। शिक्षिका ने विद्यापीठ के अधिकारियों को प्रकरण की सूचना दी। चीफ प्रॉक्टर प्रो. निरंजन सहाय, डॉ नवरत्न सिंह सहित अन्य शिक्षक और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी छात्र भाग निकले। शिक्षिका को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस लाया गया और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button