बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

दुःखद:- बाइक स्कूटी में भिड़ंत शिक्षक समेत तीन की मौत


बाइक स्कूटी में भिड़ंत शिक्षक समेत तीन की मौत

नारीबारी के हिनौता गांव में हुआ हादसा

मरने वाले तीनों लोग शंकरगढ़ के थे निवासी

बारा (प्रयागराज)। यमुनापार के नारीबारी के हिनौता गांव में बुधवार रात बाइक और स्कूटी की आमने-सामने हुई जोरदार हुई भिड़ंत में शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शंकरगढ़ के रानीगंज गांव निवासी रोहिणी प्रसाद सिंह (35) पुत्र छोटेलाल और अश्मित केसरवानी उर्फ अभय (20) निवासी पुरानी बाजार शंकरगढ़ बुधवार रात स्कूटी से नारीबारी जा रहे थे। रात करीब आठ बजे जैसे ही हिनौता गांव के पास पहुंचे तभी से सामने से आई बाइक और इनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस के पहुंचने तक बाइक सवार युवक सुशील द्विवेदी (45) पुत्र राम अभिलाष निवासी कपड़ौरा थाना शंकरगढ़ की सांसें थम चुकी थीं। रोहिणी और अश्मित को पुलिस अस्पताल में ले गई। डॉक्टरों से दोनों को एसआरएन रेफर कर दिया। एसआरएन में इलाज के दौरान रोहिणी प्रसाद एवं अश्मित की भी मौत हो गई। खबर पर मृतकों के परिजन रोते कलपते एसआरएन पहुंचे। मृतक सुशील द्विवेदी मध्य प्रदेश में सीधी जिले के एक विद्यालय में अध्यापक थे । वह दशहरे की छुट्टी पर गांव आए हुए थे। वहीं रोहिणी प्रसाद सिंह एवं अश्मित केसरवानी एक हिंदी दैनिक के पत्रकार थे। रोहिणी के एक बेटी और एक बेटा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button