बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षक ने की आत्महत्या बीईओ पर लगा आरोप


शिक्षक ने की आत्महत्या बीईओ पर लगा आरोप

सुलतानपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से आजिज आकर कुड़वार ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल पूरे चित्ता रवनिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सोमवार की देर शाम उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी बल्दीराय ब्लॉक के केवटली गांव के रहने वाले थे। उनकी डायरी में बीईओ द्वारा उन्हें परेशान किए जाने का जिक्र किया गया है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों शिक्षक बीआरसी कार्यालय से लेकर उनके गांव तक इकट्ठा हो गए और खण्ड शिक्षाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग पर अड़ गए। शिक्षक का शव देर शाम उनके गांव लाया गया। शव के वाहन को पुलिस ने गांव के बाहर ही मोड़ पर ही रोक दिया। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी परिजनों व गांव वालों की मान मनौव्वल में जुटे रहे। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि डीएम की तरफ से एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button