बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

केबीसी के नाम पर शिक्षिका से ठगी:- सवालों के जवाब देकर उड़ा दी शिक्षिका की जिंदगी भर की कमाई, किया पूरा बैंक खाता साफ


प्रयागराज:-कौन बनेगा करोड़पति” के नाम से कॉल और मैसेज करके साइबर ठगों ने एक शिक्षिका का बैंक खाता खाली कर दिया। उनके बैंक खाते से ₹8,25,000 झटक लिए गए। ठगी की शिकार मां बेटी का रो रो कर बुरा हाल था। पति की मौत के बाद जिंदगी भर की कमाई साइबर ठगो ने उड़ा दी थी। साइबर सेल की सक्रियता से पुलिस ने महिला के 07 लाख 53 हजार रुपये बचा लिए। रुपये मिलने की सूचना पर साइबर थाने पहुंची महिला भावुक हो गयी।

साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि सोरांव की सीमा दास एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर साइबर ठगों ने “कौन बनेगा करोड़पति” के नाम पर मैसेज किया। सीमा दास की बेटी ने दिए गए नम्बर पर कॉल किया तो उधर से साइबर शातिरों ने बेटी के बारे में जानकारी ली। और सामान्य सवाल पूछे। इसके बाद कहा कि आप 25 लाख रुपये जीत चुकी है। 25 लाख रुपये का झांसा देकर साइबर ठगों ने कहा कि इसके लिए कुछ पैसा ट्रांसफर करने होगा। पहली बार मे 50 हजार रुपये फिर 01 लाख रुपये ट्रांसफर कराये। फिर कहा कि आप और इनाम जीत चुकी है। कभी ट्रांसफर शुल्क तो कभी GST के नाम पर कई बार मे कुल 08 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर सेल के दरोगा अमित चौरसिया और सिपाही अनुराग यादव की सक्रियता से महिला के 07 लाख 53 हजार रुपये वापस हो चुके है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button