स्कूल में विवाद करने के आरोप में शिक्षक और शिक्षिका निलंबित

महोबा। स्कूल में विवाद करने पर कबरई ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैरवगंज के शिक्षक और शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। नौ दिन पहले विवाद होने पर अभिभावकों ने स्कूल में ताला लगाकर कार्रवाई की मांग की थी

माध्यमिक विद्यालय भैरवगंज में तैनात शिक्षक अभिषेक गुप्ता और शिक्षिका निशा शुक्ला के बीच चार माह से विवाद चल रहा था। इस कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित था।

15 नवंबर को भी दोनों शिक्षकों के बीच विवाद होने पर मामला थाने पहुंच गया था। आए दिन विवाद से नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में ताला लगाकर शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की थी। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने मामले कीजांच खंड शिक्षा अधिकारी गौरव शुक्ला सौपी गई थी।

बीईओ ने दोनों शिक्षकों और बच्चों के बयान दर्जकर आख्या बीएसए को भेजी। जिसके आधार पर बीएसए ने शिक्षक और शिक्षिका का निलंबित कर दिया है। शिक्षक को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपहरा और शिक्षिका को पूर्व माध्यमिक विद्यालय ननौरा से संबद्ध किया गया है। दोनों पर विद्यालय में विवाद करने और शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में हैं

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply