Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने पढ़ाने वाला बनाया रोबोट, पाठ को रटकर बच्चों पढ़ाता है रोबोट


सुविधा मिली तो प्रदेश स्तर चमके प्राथमिक विद्यालयों के छात्र

शिक्षक और बच्चों ने पढ़ाने वाला बनाया रोबोट, पाठ को रटकर बच्चों पढ़ाता है रोबोट

विज्ञान प्रदर्शनी में सेना की सुरक्षा, वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट मॉडल की प्रदेश स्तर हुई सराहना

अलीगढ़:- सरकारी विद्यालयों की छवि अब बदलने लगी है। पहले जहां सरकारी विद्यालय लापरवाही आदि के लिए चर्चा में रहता था। अब वही विद्यालय अपने अनोखे आविष्कार के लिए प्रदेश स्तर पर नाम रौशन कर रहे हैं। हाल ही आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अलीगढ़ के तीन बच्चों वैक्यूम क्लीनर, रोबोट और वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट निर्माण प्रदेश स्तर पर स्थान हासिल किया।

बाल दिवस के अवसर पर इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कॉर्डिनेटर ऋषि सिंह ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय धनीपुर में पढ़ने वाले सौरभ को प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बैटरी से चलने वाला एक वैक्यूम क्लीनर बनाया। जिससे करीब एक घंटे तक घरों की सफाई का कार्य किया जा सकता है। सौरभ ने बताया कि वैक्यूम क्लीनर बनाने के लिए उन्हें बाजार से कोई सामन नहीं लेना पड़ा। घर में एक मोटर रखी हुई थी। पिता ट्रक चालक हैं तो बाइक की बैटरी उपलब्ध हो गई। उसके बाद एक पंखी और कुछ कबाड़ से इसे तैयार किया। सौरभ के इस मॉडल को बेसिक शिक्षा अधिकारी और एडी बेसिक ने बेहद सराहना की थी। प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम स्थान हासिल था।

पढ़ाने वाला रोबोट किया तैयार

अभी तक आपने काम करने वाला रोबोट के बारे सुना होगा। लेकिन पढ़ाने वाले रोबोट का नाम नहीं सुना होगा । इस हकीकत करदिक्षाया है उच्च प्राथमिक विद्यालय जुझारपुर के छात्र अतुल ने कर दिखाया है। जिसका नाम रोबो रखा गया है। यह रोबोट चल सकता है, लोगों को सैनिटाइजर और मास्क बांट सकता है। इ यह प्रार्थना सभा में बच्चों को प्रार्थना राष्ट्रगान गायत्री मंत्र आदि भी कराता है। साथ ही यह बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर भी सिखाता है। इस रोबोट की सहायता से किसी भी विषय को समझा जा सकता है। जब बच्चे पढ़ते पढ़ते थक जाए तो यह रोबोट गाना सुना कर उसका मनोरंजन भी कर सकता है।

सस्ता और टिकाऊ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर लोधा से ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 8 के छात्र जिशांत कुमार ने हासिल किया था। जिशांत ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रस्तुतीकरण किया। अविष्कार के रूप में जिसका मुख्य उद्देश्य सीवेज वाटर को साफ करके लैब में टेस्ट के उपरांत उसका विभिन्न प्रयोजनों जैसे सिंचाई, कारखानों इत्यादि में इस पानी को प्रयोग किया जा सकता है। यह मॉडल बहुत ही कम लागत में तैयार किया गया था।

प्राथमिक स्कूल के बच्चों को निखारने का काम किया जा रहा है। तकनीकी रूप से बच्चों को सशक्त बनाने के लिए सभी शिक्षक छात्रों के साथ मिलकर नए प्रयोग कर हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में तीन बच्चों को प्रदेश स्तर चयनित होना इसका प्रमाण है।- सतेंद्र कुमार, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version