बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षिका व बीईओ मारपीट मामला: शिक्षिका के समर्थन में उतरे शिक्षामित्र


अध्यापिका व बीईओ मारपीट मामला: शिक्षिका के समर्थन में उतरे शिक्षामित्र

प्रयागराज:- सैदाबाद आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सैदाबाद ब्लॉक में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी व संचालन अभिनव त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष ने किया।

बैठक में प्राथमिक विद्यालय मलेथुवा में सहायक अध्यापिका कविता कुमार के साथ खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम के द्वारा अभद्रता किए जाने तथा निर्दोष अध्यापिका को बिना सुने एकतरफा कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ब्लाक में सरेआम विभागीय अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसको अब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संचालन कर रहे अभिनव त्रिपाठी ने कहा कि यदि शिक्षक संघ इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन करेगा, तो संगठन मदद करेगा। बैठक में विनोद तिवारी, राकेश शुक्ला, संदीप पांडेय, अमित कुमार, संतोष यादव, महेंद्र कुमार, गिरीश यादव आदि उपस्थित रहे


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button