School Inspections (निरीक्षण)

परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करेगी टास्क फोर्स


परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करेगी टास्क फोर्स

प्रयागराज:- जिले के 2852 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण के लिए दो स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिले स्तर पर जिलाधिकारी संजय खत्री की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी सदस्य सचिव हैं। सीडीओ, सीएमओ, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, समाज कल्याण अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। वहीं विकास खंड स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव हैं। खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, नायब तहसीलदार, उप जिलाधिकारी से नामित अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को सदस्य बनाया गया है। अधिकारियों को प्रेरणा एप के जरिए निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button