30 जून तक 100 फीसदी स्कूलों में पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य

लखनऊ:- प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर स्कूल 16 जून से खुल जाएंगे । स्कूल खुलने के बाद ऑपरेशन कायाकल्प के कामों में तेजी लाई जाएगी । पेयजल का काम 96 फीसदी पूरा हो चुका है इसे 30 जून तक पूरा किया जाएगा । महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूलों के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ।

साल 2018-2019 में 67 फीसदी स्कूलों में पेयजल था जो अब बढ़कर 96 फीसदी हो चुका है । मई 2022 तक कक्षा – कक्ष में बलैक बोर्ड- ग्रीन बोर्ड का लक्ष्य 100 प्रतिशत , हैंडवाशिंग यूनिट का 89 प्रतिशत , विद्यालयों की रंगाई पुताई का 96 प्रतिशत , विद्युत संयोजन व विद्युत आपूर्ति का 84 प्रतिशत और बाउंड्रीवॉल व गेट का 76 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है । प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जहां बिजली की सुविधा नहीं है उन्हें सोलर पैनेल से जोड़ा जाएगा ।


Leave a Reply