Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

25 को शिक्षकों व शासन के बीच वार्ता


25 को शिक्षकों व शासन के बीच वार्ता

सोमवार को होने वाली बैठक टाल दी गई

लखनऊ : उत्तर शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को शासन स्तर पर होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। अब यह 25 अक्टूबर को प्रमुख सचिव, एमकेएस सुंदरम और महासंघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता होगी। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया ने कि शिक्षकों के मांग पत्र पर मंथन जारी है, हर मुद्दे को हल करने की कोशिश होगी। ऐसे में इसे टालने का निर्णय लिया गया।

विभिन्न मांगों को लेकर परिषदीय व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने बीते नौ अक्टूबर को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया था। शिक्षकों ने पदोन्नति, उपार्जित व प्रतिकर अवकाश देने, कैशलेस उपचार की सुविधा और पुरानी पेंशन बहाली आदि की मांग की थी।

प्रदर्शनकारियों को बैठक कर मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया गया था। उप्र शिक्षक महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि हम पूरी तैयारी के साथ बैठक में जाने के लिए तैयार थे, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है।


Exit mobile version