विधानसभा चुनाव-2022

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दो अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी


गोण्डा:-भारत निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कल राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाले कर्मियों के विरुद्ध डीएम श्री उज्जवल कुमार ने कार्रवाई जारी की है।

डीएम उज्जवल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर विकासखंड कटरा बाजार में तैनात सहायक अध्यापक अनुज यादव द्वारा प्रत्याशी विशेष के पक्ष में सोशल मीडिया पर सरेआम प्रचार प्रसार किया जा रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने सहायक अध्यापक अनुज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तथा खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड बेलसर अजय कुमार त्रिपाठी को मामले की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड बेलसर के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय मेरीउम्मेंद में कार्यरत शिक्षा मित्र शिव कुमार शुक्ला द्वारा विधानसभा तरबगंज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने की शिकायत मिली। जिस पर जांच में पाया गया कि शिकायत सत्य है। इस मामले में संबंधित शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने की नोटिस जारी कर दी गई है।

Related Articles

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि विधानसभा चुनाव पूरी सुचितापूर्ण एवं निष्पक्षता से संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी दल या प्रत्याशी के प्रमुख के प्रति निष्पक्ष होकर कार्य करना है। तथा यदि कोई भी कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो निश्चित ही उसके विरुद्ध उनके व निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button