Uncategorized

School inspection by DM: जिलाधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश


चित्रकूट: जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मंगलवार को इस्लामिया प्राथमिक स्कूल व कम कंपोजिट स्कूल तरौहा का का किया औचक निरीक्षण।

यह स्कूल शहरी क्षेत्र में आता है इसका मॉडल स्कूल के रूप में कायाकल्प किया जाना है स्कूल परिसर में गंदगी मिलने पर इसकी जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय तारा हां मैं 114 बच्चे हैं यहां 5 कक्ष है इसमें एक जूनियर को सहायक को जूनियर के रूप में लगाया गया है दो शिक्षामित्र हैं यह विद्यालय शिक्षक विहीन है इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय तरौहा नगर क्षेत्र को भी देखा विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्य शहनाज बेगम ने बताया कि 2 शिक्षक और एक शिक्षामित्र है स्कूल की बिल्डिंग जर्जर स्थिति में है डीएम ने परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए हैं सीडीओ अमित असेरी उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button