बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

विद्यालयों के निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के सम्बन्ध में महानिदेशक महोदय का आदेश जारी


विद्यालयों के निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण किए जाने के सम्बन्ध में महानिदेशक महोदय का आदेश जारी

समस्त BSAs तथा DIOSs ध्यान दें*

प्रेरणा निरीक्षण मॉडयूल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पाया गया है। कि माह अप्रैल 2023 एवं माह मई 2023 में जनपद / विकास खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा 70% टारगेट विजिट का पालन किया गया है।

ग्रीष्मावकाश के उपरान्त विद्यालयों के पुनः खुलने पर पठन-पाठन तथा मध्यान्ह भोजन वितरण के साथ-साथ अवस्थापना, सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक बिन्दुओं पर नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही की जानी है।

** माह जुलाई, 2023 में विद्यालयों के निरीक्षण के लिए प्रेरणा पोर्टल पर नयी इंस्पेक्शन चेकलिस्ट लाइव की गई है * जिससे अब केवल 5-10 मिण्टो में निरीक्षण आख्या भरी जा सकेगी।

समस्त परिषदीय, समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों के अनिवार्य रूप से स्थलीय निरीक्षण किए जाने हेतु पूर्व प्रेषित निर्देशों के क्रम में दिनांक 3-07-2023 से 31-07-2023 की अवधि में विद्यालयों का विशेष निरीक्षण अभियान संचालित किया गया है

अतः समस्त विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित कराये और * 100% टारगेट विजिट पूरी करे* ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button