बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

‘मानव सम्पदा पोर्टल’ पर शिक्षकों की सर्विस बुक के ‘डेटा विश्लेषण’ से सम्बंधित नवीन सूचना, पढ़े पूरी पोस्ट


सभी BSA, BEO, DC MIS, शिक्षक ध्यान दें!

जैसा कि पहले भी अवगत कराया गया है की संभावित आगामी स्थानांतरण प्रक्रिया में मानव संपदा का डाटा ही प्रयुक्त होने वाला है। यदि इस डाटा में कोई विसंगति है तो संबंधित शिक्षक का स्थानांतरण प्रक्रिया में हित प्रभावित हो सकता है । डाटा संशोधन हेतु निम्न दो कार्य अविलंब किए जाने हैं :

1:- इस क्रम में राज्य स्तर से किए गए “डेटा विश्लेषण” में निम्न कमियों को एक्सेल शीट ( संलग्न ) में सुझावत्मक रूप में प्रेषित किया गया है । कुछ के निदान ब्लॉक स्तर से होंगे तथा शेष के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ईमेल के माध्यम से राज्य स्तर पर अनुरोध पत्र प्रेषित किया जाना है । अतः अति शीघ्र इस पर कार्यवाही करें ।

2:- शिक्षकों से उन्हें सर्विस बुक / फैक्ट शीट ( P2 ) देखने हेतु तथा सही होने की दशा में हस्ताक्षरित प्रति उपलब्ध कराने / गलत विवरण के सापेक्ष सुधार करने हेतु अनुरोध पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही करते हुए संशोधन ब्लॉक स्तर पर किए जाने अथवा राज्य स्तर हेतु किए जाने वाले बदलाव का अनुरोध पत्र प्रेषित करने की कार्रवाई अभिलंब करें ।

नोट : माननीय विभागीय मंत्री जी की आगामी समीक्षा में मानव संपदा के सही होने का प्रमाण पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए जाने की समीक्षा विशेष रूप से की जाएगी

Rohit Tripathi

Additional Project Director , SSA


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button