Prerana DBT

मुख्यमंत्री आज देंगे अभिभावकों को 1200 रुपये, DBT के माध्यम से होगा धनराशि का हस्तांतरण, देखें पूरी डिटेल


मुख्यमंत्री आज देंगे अभिभावकों को 1200 रुपये, DBT के माध्यम से होगा धनराशि का हस्तांतरण, देखें पूरी डिटेल

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से कक्षा एक से लेकर आठ में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी की धनराशि देने की शुरुआत करेंगे । इसके साथ ही प्रदेश में स्कूलों को गोद लेने की रफ्तार भी जोर पकड़ेगी क्योंकि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में विद्यांजलि कायाकल्प पोर्टल की शुरुआत भी करेंगे ।

अभी तक केवल 8050 स्कूल ही गोद लिए जा सके हैं । डीबीटी के रूप में 1200 रुपये दिए जाएंगे । 1.91 करोड़ बच्चों का नामांकन कक्षा एक से आठ तक में हो चुका है । कार्यक्रम में एनसीईआरटी की साइंस किट वितरण की शुरुआत भी होगी । कार्यक्रम में लखनऊ , उन्नाव , रायबरेली , अयोध्या , सीतापुर , हरदोई व बाराबंकी के सभी एआरपी , खण्ड शिक्ष अधिकारी व स्पेशल एजुकेटर भाग लेंगे । स्कूल गोद लेने के लिए बनाए गए विद्यांजलि कायाकल्प पोर्टल को भी लांच किया जाएगा ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button