परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेंगे 2.38 लाख टैबलेट

स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने शुरू की तैयारी

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए 2.38 लाख शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेगा। इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश के 22260 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी संदेश में जानकारी दी है। प्रदेश के 3176 उच्च प्राथमिक विद्यालयों व 880 विकासखंडों में इसी साल शासन की निधि से आईसीटी लैब तैयार कराई जाएगी। विभाग ने ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 के तहत प्रदेश में पहले से संचालित कक्षा एक से 8वीं तक के 4000 परिषदीय विद्यालयों में तीन साल के अंदर कम्प्यूटर, लैंग्वेज लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी स्टॉफ रूम, फर्नीचर आदि की सुविधा के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए स्कूलों में शिक्षकों को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों के उपयोग के लिए शैक्षणिक सामग्री, आकर्षक पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट, गणित किट, विज्ञान किट आदि उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

रोजगार मेले में 178 का चयन

प्रयागराज। मॉडल कॅरियर सेंटर एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से बहरिया के राधारमण मिश्र पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में 178 का चयन हुआ। चयन निजी क्षेत्र की सात कंपनियों में किया गया। मेले में कुल 335 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्र, प्रधानाचार्य राकेश मिश्र आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply