डीजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से बटेंगे टेबलेट व स्मार्टफोन

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टेबलेट से स्मार्टफोन वितरण की तैयारी कर ले।

लखनऊ:- प्रदेश में अध्यनरत युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण जल्द शुरू होगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को वितरण के संबंध में तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण डीजि-शक्ति पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण की तैयारियों की समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी जुड़े थे। मुख्य सचिव ने कहा कि टेबलेट स्मार्टफोन वितरण की समस्त कार्यवाही डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से होगी जनपदों में छात्र-छात्राओं को वितरित होने वाले टैबलेट स्मार्टफोन की मैपिंग संबंधित विश्वविद्यालय, संस्थान अथवा कॉलेज के नोडल अधिकारी द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी।

डीजी शक्ति पोर्टल पर सभी जनपदों के नोडल अधिकारियों के यूजर आईडी व पासवर्ड सृजित किए जा चुके हैं। जनपदों को टेबलेट से स्मार्टफोन की डिलीवरी भंडारण के लिए जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा स्थलों का चयन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी यूपी डिस्को द्वारा चयनित संस्था के माध्यम से डीजी शक्ति पोर्टल का विकास कराया गया है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर 2021 तक डीजी शक्ति पोर्टल पर 26,67,725 छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है डाटा अपलोड करने का काम तेजी से चल रहा है। जेम पोर्टल के माध्यम से टेबलेट से स्मार्टफोन करें करने की प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त बिड्स की तकनीक मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करना, डाटा का सत्यापन करना, वितरण के लिए संपूर्ण व्यवस्था करना, पोर्टल पर वितरण संबंधी समस्त कार्य भाइयों का विवरण अंकित किया जाना है वितरण के उपरांत अवशेष टेबलेट स्मार्टफोन का उचित रखरखाव तथा जनपद स्तर के अधिकारी के साथ निरंतर समन्वय व संवाद बनाए रखने का कार्य किया जाएगा।


Leave a Reply