Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

आदेश: बेसिक शिक्षक परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के उपरांत निलंबन/बहाली एवं विद्यालय आवंटन के संबंध में आदेश जारी


आदेश: बेसिक शिक्षक परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के उपरांत निलंबन / बहाली एवं विद्यालय आवंटन के संबंध में आदेश जारी

निलंबन बहाली विशेष

➡️ शिक्षक एवं शिक्षिका को दोषमुक्त किया गया है तो उसे उसी विद्यालय में तैनाती प्रदान की जायेगी जिसमें वह निलम्बन के समय तैनात था।

➡️ कमांक-01 का दण्ड अधिरोपित करते हुए बहाल किये जाने की स्थिति में शासनादेश दिनांक 20.08.2022 में उल्लिखित प्राविधानानुसार उसी विकास खण्ड के ऐसे विद्यालय जिसमें शिक्षक एवं शिक्षिका निलम्बन के पूर्व कार्यरत थे को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उoप्रo लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डम बेसिस पर आर०टी०ई० मानकानुसार विद्यालय आवंटित किया जायेगा।

➡️ कमांक 01 में उल्लिखित दण्ड से इतर कोई अन्य दण्ड अधिरोपित कर बहाल किये जाने की स्थिति में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डम बेसिस पर जनपद के शून्य अध्यापक वाले विद्यालय में शून्य अध्यापक वाले विद्यालय न होने की दशा में एकल अध्यापक वाले विद्यालय में तथा एकल अध्यापक वाले विद्यालय उपलब्ध न होने की स्थिति में आर०टी०ई० मानकों के अनुसार पदस्थापना की सबसे अधिक आवश्यकता वाले विद्यालय में पदस्थापना की कार्यवाही की जायेगी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button